Posts

Showing posts from April, 2020

मध्यकालीन इतिहास के सबसे बेहतर प्रश्नावली

Image
मध्यकालीन भारत  20+सल्तनत काल की महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 👆👆👆👆👆👆 subscribe the channel Competitive zone with aman https://www.youtube.com/channel/UCJuZUWnua2x8l9MWt9UqMQg • अरबों के भारत के आक्रमण की पर्याप्त सूचना किस पुस्तक से में मिलती है – चचनामा मुहम्मद बिन  कासिम  • जजिया कर की शुरुआत किसके शासनकाल में हुई – मुहम्मद बिन कासिम • • मुहम्मद बिन कासिम की मृत्यु कब हुई -715 ई. • गजनी वंश की नींव किसने डाली – अलप्तगीन • सुल्तान की उपाधि प्राप्त करने वाला प्रथम मुस्लिम शासक कौन था – महमूद गजनवी • यमीन- उद्- दौला तथा यमीन- उल -मिल्लाह की उपाधि महमूद गजनवी को किसने दी – अल कादिर बिल्लाह • भारत पर प्रथम बार महमूद गजनवी ने कब आक्रमण किया – 1001 ई. • सोमनाथ मंदिर पर गजनवी ने कब आक्रमण किया -1025 ई. • • भारत पर अंतिम आक्रमण गजनवी ने कब किया -1027 ई. • 'अव्यमेकम अवतार:' सिक्को के पृष्ठ भाग पर किसने अंकित करवाया – गजनवी • तराईन का प्रथम युद्ध कब हुआ?-1191          ...

50+इतिहास के प्रश्नोत्तरी

Image
Subscribe the channel Competitive zone with aman https://youtu.be/aqTy8wjvnRo ⚔️सल्तनत काल ⚔️ > मोहम्मद गौरी विजयी प्रदेशों की देशभाल के लिए किस जनरल को छोड़कर गया था — कुतुबुद्दीन ऐबक > भारत में मुस्लिम शासन की नींव किसने डाली — मोहम्मद गौरी > मोहम्मद गौरी का अंतिम आक्रमण किसके विरुद्ध था — पंजाब के खोखर > भारत में गुलाम वंश की स्थापना किसने की — 1206 ई. में कुतुबुद्दीन ऐबक ने > दिल्ली सल्तनत की दरबारी भाषा क्या थी — फारसी > आगरा शहर का निर्माण किसने कराया — सिकंदर लोदी ने > किस सुलतान की मृत्यु ‘चौगान’ खेलते समय हुई — कुतुबुद्दीन ऐबक > कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद का निर्माण किसने कराया — कुतुबुद्दीन ऐबक > कुतुबमीनार’ कहाँ स्थित है — दिल्ली > कुतुबमीनार’ का शुभारंभ किसने किया — कुतुबुद्दीन ऐबक > कुतुबमीनार’ को पूरा किसने करवाया — इल्तुतमिश ने > रजिया सुल्तान किसी बेटी थी — इल्तुतमिश > किसके शासन काल में सबसे अधिक मगोल अक्रमण हुए — अलाउद्दीन खिलजी > सांकेतिक मुद्रा का चलन किसने क...

पंचायती राज्य व्यवस्था

Image
##National day-24 April राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस ♦️पहला राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 2010 में मनाया गया था 🔷 जनवरी 1957 में बलवंत राय मेहता समिति की अध्यक्षता के सिफारिश पर पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना कीया गया ♦️73 वें संशोधन 1992 ने संविधान में एक नया भाग IX जोड़ा, जिसका शीर्षक "पंचायतों"  🔶 जिसमें अनुच्छेद 243 से 243 (O) तक के प्रावधान शामिल हैं ♦️3 स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था  🔹1.ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत 🔹2.ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति  🔹3.जिला स्तर पर जिला परिषद 🔷 पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 2 अक्टूबर, 1959 में राजस्थान के नागौर में पंचायती राज व्यवस्था का विधिवत उद्घाटन किया।  🔷 राजस्थान के नागौर देश का पहला राज्य बना जहां पंचायती राज को लागू किया गया। 🔶 PANCHAYATI RAJ MINISTER  🔸NARENDRA SINGH TOMAR   🔸CONSITITUENCY - MORENA MP ♦️वर्तमान में पंचायती राज व्यवस्था मेघालय नागालैंड और मिजोरम को छोड़कर सभी राज्यों और दिल्ली को छोड़कर सभी केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूद है। SUBSCRIBE THE YOU TUB...